Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एलएलआर हॉस्पिटल इमरजेंसी के बाहर जेसीआई संस्था द्वारा लगवाया गया आर ओ मशीन एवं वाटर कूलर


कानपुर नगर । अल्ट्रासाउंड विभाग में प्रमुख अधीक्षक कार्यालय के सामने जल ही जीवन ,मानवता की सबसे बड़ी सेवा को मरीजो ,डाक्टर्स, नर्स ,स्टाफ के लिए पीने का शुद्ध ठंडा पानी की व्यवस्था को निस्वार्थ सेवा भाव को  आधार बनाकर जेसीआई कानपुर ने आरओ मशीन एवं वाटर कूलर का उद्धघाटन प्राचार्य एवं डीन डॉ संजय काला ,उप प्राचार्य डॉ रिचा गिरी ,विभागाध्यक्ष डॉ अशोक वर्मा ,जेसीआई कानपुर के अध्यक्ष जेसी अमित गोयनका , जेसी अमित जैन पूर्व अध्यक्ष द्वारा किया गया ।

जेसी अमित जैन ने बताया इससे पहले भी एल एल आर इमरजेंसी के बाहर भी आरओ मशीन एवं वाटर कूलर को मरीजो हेतु लगवाया जा चुका है।

जेसी अजय अग्रवाल ,जेसी आलोक कौशिक ने  सभी डाक्टर्स ,नर्सिंग स्टाफ  को अंत्योदय जरूरत मंद मरीजो को ठंडा शुद्ध जल निरंतर मिलता रहे इसके लिए प्रेरित किया ।

पूर्व अध्यक्ष जेसी दीपक गुप्ता ,कोषाध्यक्ष जेसी रिषि गुप्ता ,गोविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ