सीडीओ की अध्यक्षता में महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा बैठक की गयी एवं सम्बंधित अधिकारीयों को दिये निर्देश
सभी खंड विकास अधिकारी लक्ष्यों के सापेक्ष पूर्ति शतप्रतिशत करें:-सीडीओ
प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री आवास योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ दिया जाए
कानपुर देहात। विकास भवन स्थित नवीन सभागार में महात्मा गांधी नरेगा की समीक्षा बैठक की गयी । बैठक में समस्त खंड विकास अधिकारी के साथ समस्त सूचनाओं के साथ प्रतिभाग किया गयाl मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य चलता रहे, गत वर्षो के अपूर्ण कार्य पूर्ण करे, रिजेक्टेड ट्रांसक्शन, एकाउंट वेलिडेशन का कार्य शीघ्र समाप्त करे,साथ ही निर्देशित किया कि अभी से लक्ष्य के सापेक्ष तालाब, मेड बंदी, समतलीकरण आदि के एस्टीमेट तैयार करे । नगर पंचायत में शमिक ग्राम पंचायतों के कार्य पूर्ण एवं श्रमिको का भुगतान शेष न होने का प्रमाण पत्र प्रेषित करें ताकि उन ग्राम पंचायतों को नरेगा साइट से हटाया जा सके साथ ही निर्देशित किया गया कि शासन के शीर्ष प्राथिमिकता वाले 7 बिन्दुओ/ कार्यक्रमों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये एवं विकास कार्यों में पूर्ण ध्यान देते हुए लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति की जाये।
जिसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के कार्यों में धीमी प्रगति होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सॉफ्टवेयर में आधार लिंक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गत वर्ष के अधूरे आवास जिनकी वसूली होनी है एवं अधूरे पड़े आवास की जांच करने के निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिए। इस समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि 2020-21 में जो टारगेट निर्धारित थी उनका अभी तक क्रियान्वयन नहीं हो सका है मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना करें अन्यथा आप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी परियोजना अधिकारी ने कहा सबसे पहले हमारा उद्देश्य है कि हम 2021 में मिले हुए लक्ष्य को पूरा करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा 15 जुलाई तक 2020-21 में आवंटित लक्ष्य को हर हाल में पूरा कर लिया जाए अन्यथा इस लापरवाही के कारण दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाएगा।
बैठक में जिलाविकास अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ