इटावा। सैफई पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भड़ाफोड़ करते हुऐ तीन वाहन चोरों को चोरी की गयी नौ मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिल के पार्टस तथा दो अवैध तमंचा एक चाकू सहित किया गिरफ्तार।
सैफई थाना पुलिस व एसोजी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भड़ाफोड करते हुऐ तीन वाहन चोरों को चोरी की नौ मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिल पार्टस दो तमंचा एक चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
एसओजी इटावा व थाना सैफई पुलिस द्वारा बघुईया बाईपास चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर हेवरा डिग्री कॉलेज के पीछे सैफई जाने वाले तिराहा पर खडे जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे एवं जिनके पास असलाह भी है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुची तो पुलिस को हेवरा कॉलेज के पीछे तिराहे पर 3 व्यक्ति एक मोटरसाइकिल के साथ खडे आपस में बातचीत कर रहे थे । जिन्हे पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर , 01चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा नाम पूछने पर उन्होने अपना नाम अजय उर्फ खरा पुत्र हुकुम सिह निवासी गिहार कालोनी थाना भोगॉव जनपद मैनपुरी, मुकेश उर्फ लग्गड पुत्र कल्याण सिंह निवासी मुलायम नगर थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा ,जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र रक्षपाल निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा बताया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में रमेश सिंह प्रभारी एसओजी मय टीम , उ0नि0 बेचन सिहं प्रभारी सर्विलांस मय टीम,मोहम्मद हामिद प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई उपनिरीक्षक गणेश गुप्ता मय टीम।
0 टिप्पणियाँ