रमईपुर स्थित मेगा लेदर क्लस्टर में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विधायक श्री के सदस्यों ने श्रमदान कर 2,000 से अधिक पौधे रोपे
क्लब सचिव डॉ हेमंत मोहन ने ग्रामीणों एवं सदस्यों को पौधारोपण की शपथ दिलाई
कानपुर नगर।रोटरी क्लब कानपुर विनायक श्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पनकी पावर हाउस कारपोरेशन के संयुक्त तत्वावधान में नई विकसित मेगा लेदर सिटी (मेगा लेदर कलस्टर डेवलपमेंट यू०पी० लि०) रमईपुर कानपुर नगर के ग्रीन बेल्ट एरिया में एक हफ्ते मे (4-12 जुलाई) लगातार 20000 पौधे लगाने का आयोजन तय किया गया , जिसके प्रथम चरण में आज 2000 पौधे क्लब के सदस्यों द्वारा लगाए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की अध्यक्षा रोटेरियन अनीता गुप्ता सचिव रोटेरियन डॉ हेमंत मोहन एवं क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सचिन दीक्षित ने ग्राम की भूमि में श्रमदान करके किया। इस अवसर पर क्लब के सचिव रोटेरियन डॉ हेमंत मोहन ने उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए वृक्षों की कटाई ना करने एवं प्रत्येक वर्ष कम से कम 2 पौधे लगाने की शपथ दिलाई।
क्लब की अध्यक्षा रोटेरियन अनीता गुप्ता ने बताया की क्लब के द्वारा विभिन्न चरणों में 20000 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसे अगले एक हफ्ते में प्राप्त कर लेंगे। क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सचिन दीक्षित ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा की अगर हमें अपने खेतों एवं फसलों को बचाना है तो हमें वनों की अंधाधुंध कटाई बंद करनी होगी क्योंकि इनकी जड़ों में ही वर्षा का पानी मृदा में संचित रहता है।
कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों की ओर से रोटेरियन विवेक गुप्ता एवं रोटेरियन आलोक गुप्ता उपस्थित रहे साथ ही समाजसेवी सौरभ शुक्ला, आशीष यादव, हैदर समेत 25 से अधिक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ