कानपुर नगर।समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा पूर्व नगर अध्यक्ष दीपा यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया आरोप लगाते हुए पूर्व सपा महिला सभा नगर अध्यक्ष दीपा यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी में ब्लाक प्रमुख के नामांकन वाले दिन महिला के साथ अभद्रता होने के संबंध में राज्यपाल उत्तर प्रदेश को कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से समाजवादी पार्टी की पूर्व महिला अध्यक्ष दीपा यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने शासन व प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर इसी तरह महिलाओं के साथ अभद्रता होती रही तो पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की महिलाएं सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतर कर एक बड़ा आंदोलन करेंगी।
ज्ञापन देने वालों में दीपा यादव, दीपिका मिश्रा सरिता मिश्रा, नीलम उत्तम, आरती कुशवाहा, अनीता लायल, सिमरन चतुर्वेदी, सुषमा तिवारी, प्रभा, नसीमा, रानी, मोहम्मद अकरम एवं अब्दुल्ला मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ