विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई ने बताया कि कोरोना महामारी के समय इतनी भयावह स्थिति बन गई थी कि कोई भी अपने प्रिय जनों का अंतिम संस्कार उचित प्रकार से नहीं कर पाया और ना ही उनकी आत्मा की शांति के लिए धार्मिक एवं सामाजिक रीति-रिवाजों का पालन कर पाया, अनचाही परिस्थितियों के कारण अपने परिजनों के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने भी नहीं जा सके। इस व्यथा को दृष्टिगत रखते हुए तथा मृत आत्माओ की शांति हेतु सामूहिक श्रद्धांजलि यज्ञ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन धर्म प्रकाश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रामजी, सह प्रांत कार्यवाह भवानी भीख, संगीतांजलि संस्था की सचिव डॉ रोशना विश्नोई, चंद्रकांत द्विवेदी, राहुल जायसवाल, आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ