कानपुर नगर। महामारी के महा रक्षक मददगार ग्रुप covid 19 की सेवा के अन्तर्गत विशेष सेवा ब्लैक फंगस से तीसरी महामारी के आने से पहले ऑपरेशन थियेटर के मरीजों एवं डॉक्टर धरती के भगवान को गर्मी से राहत पहुंचाने हेतु आषाढ़ एकादशी देवशयनी चतुर्मास विशेष पर मेडिकल कॉलेज , ई एन टी एच ओ डी डॉ एस के कनोजिया ,डॉ हरेन्द्र कुमार नोडल प्रभारी ई एन टी , , डॉ एस के सिंह अधीक्षक कॅरोना कार्यालय , अन्य सेवा प्रभारी डॉक्टर्स मेडिकल कॉलेज एल एल आर हैलटका के अतुलनीय मानवता की सेवा करने वालेे डॉक्टर्स के द्वारा एयर कंडीशनर मशीन का भव्य शुभारम्भ किया गया ।
एल एल आर हैलट हॉस्पिटल नाक - कान - गला ऑपरेशन थियेटर पोस्ट कोविड फंगस में महामारी के महारक्षक वाट्सअप मददगार ग्रुप कानपुर के राष्ट्रीय संयोजक बाबूलाल सारड़ा ,संयोजक / प्रशासनिक सेवा आलोक कौशिक , सेवाधारी चंदा , प्रियंका काशी ,पुलकित शर्मा आदि ने बाबा श्याम का भजन कीर्तन करते हुए कॅरोना मरीजो के लिए अरदास जल्द जल्द ठीक होने की प्रार्थना करी।
0 टिप्पणियाँ