उरई/जालौन। अजनारी रोड़ बौद्ध बिहार विवाह गृह में बसपा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक/मंत्री चैनसुख भारती ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर लालाराम गौतम रहे। बैठक का संचालन बसपा जिलाध्यक्ष जगदीश प्रजापति ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर लालाराम गौतम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बसपा ने अच्छी खासी सफलता अर्जित की है जनपद की 25 जिला पंचायत सदस्यों में बसपा ने 7 सीटों पर कब्जा कर पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा जनपद की तीनों सीटों पर कब्जा करेगी और बसपा सुप्रीमो मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार प्रदेश में बनने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम करें। इससे पहले बसपा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का फूल मालाएं डालकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से बसपा के मण्डलीय सेक्टर प्रभारी रफीउद्दीन पन्नू, बृजेश जाटव सेक्टर प्रभारी, कैलाश राजपूत जिला पंचायत सदस्य, धीरेंद्र चौधरी, राजेश जाटव सेक्टर प्रभारी, कन्हैया कुशवाहा जिला सचिव, मनोज याज्ञिक जिला पंचायत सदस्य, किशुन लाल पाल, सुदामा चौहान प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य महेवा, नीतेश नारायण कुशवाहा सेक्टर प्रभारी, रहीश खान मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी, सुरेश तिवारी पूर्व प्रत्याशी, संजय गौतम पूर्व जिलाध्यक्ष सहित आदि दर्जनों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ