नैमिष शुक्ल
यूपी के सीतापुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्षी में आज बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है ।
आप को बताते चलें कि सीतापुर जनपद से सपा प्रत्याशी अनीता राजवंशी और भाजपा से श्रद्धा सागर के बीच कांटे की टक्कर मानी जाती थी जिसमें जिले में 79 जिला पंचायत सदस्य थे उसमे 56 मत भाजपा की श्रद्धा सागर को मिलने से जीत हासिल की तथा 22 मत से सपा की प्रत्याशी अनिता राजवंशी को संतोष करना पड़ा और एक मत अवैध माना गया ।
जहाँ शुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखाई पड़ रही थी वही कोविड -19 गाइडलाइन की खुलेआम जमकर धज्जियां उड़ाई गई चाहे वह कर्मचारी हो या नेता इस बात पर जरा सा भी ध्यान दिया गया ।
आप तस्वीरों में यह साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस प्रकार से अधिकारी व कर्मचारी कोविड -19 गाइड लाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी लहर में सैकड़ों नहीं लाखो की तादात में मौतें हुई हैं और तीसरी लहर आने वाली है धीरे-धीरे कोविड-19 पांव पसार रहा है मगर अधिकारी कर्मचारियों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता नजर आ रहा है ।
0 टिप्पणियाँ