जालौन में प्रदेश अध्यक्ष के आने की तैयारियों पर भी चर्चा
रिपोर्ट :- शत्रुघ्न सिंह यादव
उरई (जालौन)। समाजवादी ब्यापार सभा की जिला स्तरीय बैठक शहर के करसान रोड़ स्थित मदरसा स्कूल के पास जिला महासचिव इमरान मंसूरी के आवास पर समाजवादी ब्यापार सभा जिलाध्यक्ष मनोज इकड़या की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में आगामी 4 अगस्त को समाजवादी ब्यापार सभा के होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गयी साथ ही सपा ब्यापार सभा के पदाधिकारियों को तैयारियों के सिलसिले में अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपी गयी। सम्मेलन में सपा ब्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगें जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. मनोज पोरवाल प्रदेश उपाध्यक्ष के अलावा अन्य प्रदेशीय पदाधिकारी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। सपा ब्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मनोज इकड़या ने बताया कि 4 अगस्त को होने वाला जिला स्तरीय सम्मेलन शहर के राठ रोड़ न्यू मंगलम गेस्ट हाउस में होगा। बैठक में प्रमुख रूप से जिला महासचिव इमरान मंसूरी, गोपाल गहोई, धीरेन्द्र अग्रवाल, दीपक यादव पिरौना, आशीष कुमार गुप्ता, अशरफ मंसूरी जिला सचिव, शबीउददीन नगर महासचिव सपा, रवि यादव, विनय पण्डित, शमीर मंसूरी, आलोक राठौर, खन्ना टेलर, आफताब अली, विकास कुमार, राकेश अग्रवाल, अकील मंसूरी, कृष्णबिहारी कुशवाहा, पुरुषोत्तम दास वर्मा, उत्तम वर्मा, संदीप अग्रवाल, कयूम करीमी सहित आदि संगठन के लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ