-तीन अभियुक्तों से चार बैटरी रिक्शा बरामद
-नौबस्ता, काकादेव और बर्रा से चोरी हुए थे रिक्शे
-एक अभियुक्त सौरभ हत्या में भी जा चुका है जेल
-थाना बर्रा के फत्तेपुर गांव से पुलिस ने दबोच लिया
कानपुर: बैटरी रिक्शा चुराकर उसके पार्ट्स बेचने वाले गैंग को बर्रा और नौबस्ता थाना पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके पास से चार बैटरी रिक्शा बरामद कर लिया है। पकड़े गये अभियुक्तों में से एक पहले भी हत्या के मुकदमें में जेल जा चुका है।
बीती 24 जुलाई को पकड़े गये बैटरी रिक्शा चोर गैंग के बाद थाना बर्रा पुलिस अन्य घटनाएं खोलने में लगी थी। इसी बीच मंगलवार को एक और बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लग गई। थाना बर्रा और नौबस्ता पुलिस की संयुक्त कारवाई में पुलिस ने बैटरी रिक्शा चोर गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है। अभियुक्तों की पहचान खाड़ेपुर नौबस्ता निवासी राहुल, संजयगांधी नगर निवासी संदीप सिंह और फजलगंज निवासी सौरभ श्रीवास्तव के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें फत्तेपुर गांव से पकड़ा है।
पकड़े गये तीनों अभियुक्त भी बैटरी रिक्शा चलाते हैं। यह तीनों शराब के ठेकों आदि स्थानों पर शराब पीने आने वाले बैटरी रिक्शा चालकों को टारगेट करते थे। जैसे ही कोई रिक्शा चालक शराब पीने गया वैसे ही यह अपना रिक्शा वहीं छोड़कर उसके रिक्शे को चुरा लेते थे। यह काम सौरभ और राहुल करते थे इसके बाद संदीप उसके पार्ट्स बेचने का काम करता था।
अभियुक्तों के पास से चोरी के चार बैटरी रिक्शा भी बरामद हुए हैं जिन्हें नौबस्ता, काकादेव और बर्रा थाना क्षेत्रों से चोरी किया गया था। पकड़े गये अभियुक्तों में सौरभ श्रीवास्तव हत्या के एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है। पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वह बैटरी रिक्शा चोरी करके उसके पार्ट्स औने पौने दाम पर बेचने का काम करते थे।
0 टिप्पणियाँ