Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डकैतों ने किया जमकर तांडव महिला को उतारा मौत के घाट ।


नैमिष शुक्ल

यूपी के सीतापुर में लगातार हो रही घटनाओं से थर्राया जनपद  डकैतों के हौसले बुलंद पुलिस का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा  है ।

ताजा मामला थाना तालगांव इलाके में देर रात डकैतों ने एक घर पर बोला धावा  बोल दिया जिसमें डकैती के दौरान ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से एक महिला की मौके पर मौत हो गयी वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में घायलों का इलाज जिला अस्पताल पहुचाया गया जिनका सीतापुर  अस्पताल में इलाज  चल रहा है ।

वहीं ग्रामीणों की मदद से एक डकैत को मौके पर ही ग्रामीणों ने दबोचा लिया ।

आप को बताते चलें कि तालगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अग्गरपुर मजरा बभनापुर में पहले सर्वेश कुमार  के घर रात्री -लगभग 02 बजे सोते समय जीने के रास्ते से घर के अंदर घुस कर डकैतों ने तीन औरतो के ज़ेवर समेत 16 हजार की नकदी पर हाथ साफ करते हुए दो मकान छोड़ कर तीसरे मकान में धावा बोला जिसमें बिनीता पत्नी रामहेत व संतोष कुमार निवासी ग्राम अग्गरपुर के घर में घुसे घर वालों के जग जाने पर बदमाश ने  गोली मार दी बिनीता पत्नी रामहेत उम्र 40 की मौके पर मौत हो गई ।

वही गोली लगने से दो लोग गंभीर घायलो को जिला अस्पताल सीतापुर में भर्ती कराया गया एक बदमाश को गांव वालों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया ।


 घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ