रामकृष्ण बाजपेई
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में मिश्रित कोतवाली थाना क्षेत्र 06 साल की लड़की नहर चौराहे पर अकेले रोते हुए अपने परिजनों को तलाश कर रही थी उस मासूम को रोते विलखते देख दरोगा जी दया आ गयी जिससे मासूम के माता पिता को तलाश कर उसको सुपुर्द कर दिया ।
आपको बता दें कि सीतापुर जिले के मिश्रित थाना कोतवाली क्षेत्र में 06 साल की मासूम साधना अपने परिजनों से रास्ते में अलग होकर मिश्रिख थाना क्षेत्र नहर चौराहे पर रोती हुई पुलिस को मिली जिसको कस्बा इंचार्ज ऋषभ यादव अपने हमराही आरक्षी राम कृष्ण व रामअनुज वर्मा के साथ पता लगवाकर पिसावा के महेंद्र पुत्र श्रीपाल निवासी विश्वनाथपुर थाना पिसावा सीतापुर को सुपुर्द कर दिया गया इसमें माता-पिता ने पुलिस की सराहना करते हुए उपनिरीक्षक ऋषभ यादव व उनके हमराहियों की मद्त से मुझे मेरी पुत्री सुरक्षित मिल गई है जिससे परिजनों ने दरोगा जी ऋषभ यादव व कांस्टेबल रामकृष्ण राम अनुज वर्मा को बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।
0 टिप्पणियाँ