फिरोजाबाद
रिपोर्ट-मोहन गुप्ता
जिले में आज किये गए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने लिया कड़ा निर्णय।
जिले में वायरल फीवर डेंगू से प्रभावित मरीजो की संख्या जिसमे सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे है। डेंगू फीवर के प्रकोप के चलते जिले की स्वास्थ्य सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा प्रदेश के मुखिया ने आकस्मिक दौरे के साथ की। मुख्यमंत्री की बैठको और दौरे की कवरेज से मीडिया को दूर रखा गया।
मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के तहत जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने जिले के सभी कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सरकारी,गैर सरकारी, अर्द्ध सरकारी सभी विद्यालयो को 6 सितंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए है।
जनपद फिरोजाबाद में वायरल बुखार और डेंगू बुखार के चलते प्रशासन प्राथमिक विद्यालयों पर और छोटे बच्चों के विद्यालयों पर कोई रिस्क नही लेना चाहता। इस कड़ी में फिरोजाबाद के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय 6 सितंबर तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं
साथ ही ये आदेश भी दिया कि उक्त आदेश के पालन न करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ