Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर साउथ में दबंगई का दौर जिम्मेदार अधिकारी बने हैं मौन


  कानपुर नगर।  कानपुर कमिश्नर के साउथ ज़ोन में गुंडे हुये बेलगाम सत्ता के साथ मिलकर घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जोन में सत्ता के नेताओं के पाले हुए गुंडे बेलगाम हो चुके हैं  IPS रवीना त्यागी के साउथ ज़ोन में गुंडों का आतंक है जानकारी के मुताबिक अजय ठाकुर विपिन टेढ़ी जैसे  गुंडे इन दिनों राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के चलते लूट गुंडागर्दी मारपीट जैसी घटनाओं को आए दिन अंजाम दे रहे हैं।



कानपुर में वायरल हुआ युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वीडियो में 8 से 10 दबंग अकेले अभिषेक चौबे नाम के व्यक्ति की कर रहे हैं बेरहमी से पिटाई गुंडई करने वाला युवक सत्ताधारी पार्टी के गुर्गा है जिसका नाम अजय ठाकुर और विपिन टेढ़ी बताया जाता है योगी सरकार में जनता की रक्षा करने वाले लोग खुद ही गुंडे पाल रहे हैं मारपीट करने वाले गुंडों की फोटो कानपुर दक्षिण के नेता संदीप ठाकुर के साथ वायरल हो रही है क्या संदीप ठाकुर के पाले हुए गुंडे हैं यह अजय ठाकुर क्या अजय ठाकुर को भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।






3 दिन बीत जाने के बाद भी बर्रा पुलिस अपराधी को पकड़ नहीं पाई है आखिर क्यो बर्रा थाना अध्यक्ष जैसे लोग क्यों राजनीतिक रसूक के आगे नतमस्तक हो जाते  हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ