कानपुर नगर। कोविड नियमों के तहत अभी भी कानपुर में 10 बजे के बाद रात्रि कर्फ्यू जारी है।कल रात लैंडमार्क व स्टेटस क्लब नामक दो प्रतिष्ठानों में देर रात्रि पार्टियाँ होती पाई गईं।इस सम्बन्ध में covid नियमों के उल्लंघन के लिए कार्रवाई की गई है।
परंतु कानपुर शहर के दो बड़े प्रतिष्ठानों स्टेटस क्लब व लैंड मार्क मैं रात्रि 10:00 बजे के बाद देर रात तक पार्टी चल रही थी। तू सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि वहां पर पार्टी चल रही है पार्टी में युवक की युक्ति डांस करते व शराब आदि का सेवन करते पाए गए।
शासन की नीति व निर्देश के अनुसार 10 बजे के बाद रात्रि कर्फ्यू का आदेश है व सख्ती के साथ पालन करते हुए क्लब के मालिक विकास मल्होत्रा व उसके मैनेजर सहित चार लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की गई ।
0 टिप्पणियाँ