Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जसराना में हुआ"खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम"

 फिरोजाबाद- 

रिपोर्ट- मोहन गुप्ता

फ़िरोज़ाबाद के विधानसभा 96 जसराना में फरिहा मार्ग पर  खिलाडी घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खिलाडी घेरा कार्यक्रम में  दौड़ कराई गई जिसमें प्रथम आने बाले को एक साइकिल का  पुरूस्कार दिया गया । दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹500 और एक पानी भरने वाले  स्टील ड्रम  से  पुरस्कारित पुरस्कृत किया गया । लॉन्ग जंम्प लॉन्ग जंम्प में प्रथम स्थान पाने वाले को हीरो  साइकिल से पुरस्कृत किया गया ।, विधानसभा जसराना से मुख्य अतिथि इंजीनियर सचिन यादव के नेतृत्व में खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

मौके पर आए इंजीनियर सचिन यादव ने बताया कि अगर किसान कि आय बचानी है तो यूपी में लानी होगी समाजवादी पार्टी इसके साथ ही उन्होंने बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों पर भी अपनी प्रितिक्रिया व्यक्त की


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ