रिपोर्ट:विकास बाजपेई
कानपुर नगर। फजलगंज थाना अंतर्गत बीते दिनों व्यापारी की हत्या के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, मिली सूचना के अनुसार होजरी व्यापारी नीरज दीक्षित निवासी दर्शन पुरवा थाना फजलगंज अपनी पत्नी के अवैध संबंध के चलते परेशान था।जिसके कारण उसने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया और इसी तंत्र मंत्र की क्रिया कलाप के नाम पर होजरी व्यापारी नीरज ने करीब-करीब ₹70000 अपने मित्र शैलेंद्र के माध्यम से तंत्र मंत्र करने के लिए दे दिए लेकिन बाद में जब नीरज को लगा कि उसके रुपए डूब गए हैं और जिस काम से उसने रुपए दिए थे वह काम उसका नहीं हो पा रहा है तो नीरज ने शैलेंद्र से शिकायत की।
कि वह उसके रुपए लौटा दे और तभी शैलेंद्र ने एक और तरकीब सूझी जिस कारण शैलेंद्र ने नीरज को एक दूसरे बाबा का नाम बताया दूसरे बाबा से समस्या के निराकरण का हवाला देते हुए श्यामू और शैलेंद्र नीरज को महाराजपुर बाबा के लड़के धर्मेंद्र के पास ले गए।और फिर श्यामू शैलेंद्र और धर्मेंद्र ने नीरज का गला घोट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और नीरज का शव हमीरपुर के जंगलों में फेंक दिया। इसके बाद बाइक को फतेहपुर से कल्याणपुर लाकर जला दिया। ताकि नीरज का हर सबूत खत्म किया जा सके लेकिन संपूर्ण वारदात को जितने शातिर अंदाज में अंजाम दिया गया था। उसी अंदाज में फोन के माध्यम से मर्डर मिस्ट्री का खुलासा होना प्रारंभ हो गया।मृतक नीरज की जब कॉल डिटेल निकाली गई तब पुलिस को शैलेंद्र और धर्मेंद्र पर शक गहराता गया। और इसी कारण महाराजपुर निवासी शैलेंद्र और धर्मेंद्र से जांच पड़ताल के दौरान पूछताछ की तो संपूर्ण मामला सामने आ गया। शैलेंद्र और धर्मेंद्र ने बारी-बारी पूरी वारदात को बताया इसमें शैलेंद्र ने बताया की उसने किस प्रकार बाबा के तंत्र मंत्र का सहारा लेकर होजरी व्यापारी नीरज के रुपए ठग लिए थे और बाद में किस प्रकार उसने विवाद होने पर नीरज को मौत के घाट उतार दिया। मर्डर मिस्ट्री को 40 घंटे अंदर खुलासा करने के कारण कर्तव्यनिष्ठ फजल गंज थाना प्रभारी अजय प्रताप वह उनके सहयोगियों की चारों ओर भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है, खैर संपूर्ण मामले में आरोपी श्यामू अभी पुलिस की हाथों से दूर है,जिसको हिरासत में लेने के लिए कमिश्नरेट पुलिस लगातार प्रयासरत है।
0 टिप्पणियाँ