Hot Posts

6/recent/ticker-posts

20 वर्षों से महिला मांग रही इंसाफ


 रिपोर्ट राजू शर्मा

कानपुर नगर, बीस साल बाद,,, यह दो शब्दों का इतना लंबा सफर किसी फिल्म की कहानी का हिस्सा नही है,,, बल्कि यह कहानी है,,, कानपुर के     फला जगह रहने वाली जोन्स की,,, जिसने पुलिस का सहारा लिया,,, पर कुछ न मिला,,, जिसने बदलती सरकार के नेताओं से गुहार लगाई,,, फिर भी न सुनी गई,,, 

जिसने महिला आयोग को कंधा बनाना चाह,,, लेकिन नजरंदाज कर दी गई,,, और अब बेबस होकर मीडिया के सामने अपनी पीड़ा को बताकर न्याय की गुहार करने में लगी है,,, मिसेस जोन्स के मुताबिक उनका बीस साल बाद मीडिया के सामने आने की वजह,,, उनकी पड़ोसी महिला है,,, 

जो राजनीति के साथ साथ दबंग भी है,,, और वह आज से बीस वर्ष पहले से उसके महलनुमा मकान में कब्जा करते चली आ रही है,,, पर कोई भी उनकी शिकायत पर ध्यान नही देता,,, और अगर कोई अधिकारी भूले भटके सुन भी लेता है तो उसपर राजनीति का दवाब पड़ जाता है,,, जरा आप भी सुन लीजिये मिसेस जोन्स का दर्द भरा सफर,,, जिसे सुनकर सिर्फ यही कहेंगे,,, मान गए सरकार,,,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ