कानपुर नगर। गौड़ ब्राह्मण परिवारों की संस्था “दी गौर्स फाउंडेशन “ की कार्यकारिणी का कार्यकाल छह: (6) माह के लिए मार्च 2022 तक बढाया गया |
आज फाउंडेशन की “कोर कमेटी” व् कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक दिनांक 29 अगस्त 2021 दिन रविवार स्थान फाउंडेशन के केन्द्रीय कार्यालय 127 होटल ओरिएंट ,माल रोड, कानपुर में आहूत की गई ,उक्त बैठक में कोर कमेटी/चुनाव अधिकारीगण विजय पांडे , रमेश गौड़ व् रवि गौड़, एडवोकेट तथा कार्यकारिणी सदस्यों में कुलदीप गौड़ , राज कुमार निर्मल , राजेश गौड़, सुनील कुमार शर्मा ,कैलाश चन्द्र शर्मा ,अजय कुमार गौड़ ,अनूप शर्मा ,लेखराज गौड़, अमित गौड़, दीपक गौड़ ,सुरेन्द्र शर्मा ,संजय शर्मा, वैभव गौड़, अरुण गौड़ ,राजेश गौड़ ,सुनील गौड़ ,रजनीश शर्मा ,विजय शर्मा ,अमित शर्मा व् सी.ए. अभिषेक गौड़ उपस्थित रहे |
उक्त बैठक में फाउंडेशन के चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा हुई ,कोरोना महामारी काल को ध्यान में रखते हुए सर्व सम्मति से चुनाव 6 माह के लिए स्थगित किये जमे का प्रस्ताव तथा आम सहमति से वर्तमान कार्यकारिणी एवं कार्यकाल को आगामी 6 माह के लिए मार्च 2022 तक बढाया गया |
0 टिप्पणियाँ