नैमिष शुक्ल
उत्तर प्रदेश सीतापुर जनपद में एक दिवसीय दौरे पर आयी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण, उत्तर प्रदेश श्रीमती स्वाती सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिल्ड्रेन वार्ड, वैक्सीनेशन कक्ष, कोल्ड चैन कक्ष, आक्सीजन प्लांट, आक्सीजन पाईप लाइन आदि का निरीक्षण किया। आक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दौरान जनपद के अन्य स्थलों पर निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांटों के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी भी डीएम विशाल भारद्वाज से ली।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाये तथा लोगों को जागरूक भी किया जाये। टीकाकरण हेतु आयी हुयी महिलाओं से वार्ता भी की। उन्होंने निर्देश दिये कि कोरोना वायरस कोविड-19 की तीसरी लहर की चेतावनी के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण कर लिये जाये। उन्होंने कहा कि बच्चों के इलाज के लिये बेहतर प्रबंध के साथ-साथ उनके तीमारदारों के ठहरने के लिये भी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि क्षेत्र की जनता को उत्कृष्ट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं समय से उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक प्रबंध भी सुनिश्चित किये जायें तथा दवाईयों इत्यादि की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की ।
0 टिप्पणियाँ