नैमिष शुक्ल
उत्तर प्रदेश सीतापुर जनपद में बदमाशों ने गुटखा व्यापारी को गोली मारकर 03 लाख लूट की सनसनीखेज वारदात को दिया अंजाम । वही पुलिस मामले की जांच कर रही है । घायल व्यापारी का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
आप को बता दें सीतापुर जनपद मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर में बदमाश गुटका व्यापारी से लगभग 03 लाख रुपए की नगदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। गुटखा व्यापारी कलेक्शन का रुपए लेकर घर जा रहा था तभी रास्ते में तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गुटखा व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और विरोध करने पर उसे गोली मार दी। जिसमें व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सीएचसी मिश्रित लाया गया हालत गम्भीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
वहीं घटना की सूचना के पर एसपी आरपी सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
एसपी आरपी सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शाम 06 बजे के आसपास आरिफ नाम के व्यक्ति की गुटखा की एजेंसी है। कुछ पैसा कलेक्शन करके वापस आ रहे थे। जहां दो तीन बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और फायर किया। जिससे उनके पैर में चोट आई है उनके पास मौजूद रुपयों से भरा बैग छीनकर कर भाग गए। इसमें बताया गया कि बैग में करीब पौने तीन लाख रुपये थे जो लूट लिये गए हैं। आरिफ के सिर में भी चोट आई है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। कई टीमों का गठन किया गया है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ