Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फरियादी को सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपना दर्द बयां करने से रोका गया ।


व्यूरो रिपोर्ट- नैमिष शुक्ल

उत्तर प्रदेश सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र कतरा रायपुर गाँव का पीड़ित परिवार सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रभारी से अपना दर्द बया करना चाहता था लेकिन तंबौर पुलिस ने जाने से रोका और जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर तहसील के बाहर भेज दिया ।


आपको बता दे सीतापुर जिले के थाना तंबौर क्षेत्र कतरा रायपुर गाँव का पीड़ित श्रवन व उसकी भाभी उर्मिला ने बताया 27 मई 2021को उसके भाई दयाल की हत्या कर दी गई थी ।

आरोप है कि मामले में पीड़ित श्रवन की तरफ से अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया पीड़ित श्रवन को गाँव के लोग धमकी दे रहे हैं जिससे पीड़ित श्रवन लहरपुर सम्पूर्ण समाधन दिवस में डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी आरपी सिंह से फरियाद लेकर आया था कि मेरे साथ न्याय किया जाय ।


लेकिन तंबौर पुलिस ने जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाया और तहसील के बाहर भेज दिया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ