कानपुर नगर। कानपुर शहर वासियों के लिए अतिक्रमण व उससे लगने वाले जाम से आए दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सर में लगने वाले जाम के कारण शहरवासी अपने गंतव्य को समय पर नहीं पहुंच पाते, स्वास्थ्य पर भी इसका गहरा असर पड़ा रहा है, जाम के प्रदूषण के कारण शारीरिक बीमारियों के साथ-सथ मानसिक बीमारी से भी ग्रसित हो रहे शहरवासी।
कानपुर शहर के लगभग सभी चौराहों व प्रमुख बाजारों अतिक्रमण है तथा निरंतर जाम लगा रहता है जिससे आम जनता को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी अमला इसका स्थाई हल निकालने में विफल नजर आ रहा है।
नगर निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर बाजारों व चौराहों से अतिक्रमण हटाया तो जाता है लेकिन पुनः 24 घंटे के अंदर सभी स्थानों पर अतिक्रमण हो जाता है।
आए दिन चारों ओर अवैध रूप से सजती है मार्केट सब्जी मंडी एवं अवैध ऑटो टेंपो स्टैंड जिस वजह से आए दिन होते हैं हादसे। जबकि रामादेवी चौराहा से ठीक 1 किलोमीटर की दूरी पर चकेरी एयरपोर्ट है अतिक्रमण एवं अवैध टेंपो स्टैंड की वजह से लगने वाले जाम की वजह से पैसेंजर लोकल फ्लाइट भी छूट जाती है।
इसको देखते हुए इसी वर्ष 14 फरवरी को आईजी जोन मोहित अग्रवाल जी ने शहर कर प्रमुख चौराहो का किया था निरीक्षण एवं पुलिस को व्यवस्था दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी थी। मगर आज तक जिला प्रशासन शहरवासियों को नहीं दे पाया अतिक्रमण एवं जाम से मुक्ति।
जबकि ठीक चौराहे पर हर वक्त पिकेट एवं ट्राफिक पुलिस रहती है मुस्तैद फिर भी ना ही अवैध रूप से सब्जी मंडी एवं अवैध ऑटो टेंपो मैजिक स्टैंड पर ना ही अंकुश लग पा रहा है एवं ना ही अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है। वहीं ट्रैफिक विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए थे कि शहर के तमाम चौराहों पर से 70 मीटर की दूरी तक ना ही कोई अतिक्रमण होगा एवं ना ही कोई ऑटो टेंपो स्टैंड संचालित होगा।
अगर हम बात करते हैं रामादेवी, जरीब चौकी, फजलगंज, चुन्नी गंज, किदवई नगर आदि चौराहे की तो यहां पर नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्थाएं बिल्कुल ध्वस्त होती नजर आ रही हैं वही लगातार अवैध रूप से शहर के अंदर यूपी ऑटो एवं मैजिक वाहन लगातार फर्राटे भरते नजर आते हैं साथ ही साथ इनके अवैध रूप से स्टैंड भी संचालित हो रहे हैं एवं अवैध रूप से सड़क तक फल एवं सब्जियों के ठेले सजे रहते हैं ।
आंखें क्यों नहीं जाती इन पर जिम्मेदारों की निगाहें या अवैध बाजार संचालकों एवं स्टैंड संचालकों के साथ प्रशासन का है मजबूत गठजोड़।
इस विषय पर जब कानपुर नगर के एसपी ट्रैफिक बी टी जी एस मूर्ति जी से जब बात की गई तो उन्होंने जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
क्या कानपुर नगर वासियों को अवैध तरीके से सजने वाली बाजार एवं टेंपो स्टैंड से लगने वाले जाम उसे क्या मिलेगी मुक्ति या यूं ही चलता रहेगा यह रवैया।
0 टिप्पणियाँ