Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सुरक्षा व शक्ति देने के मिशन का हुआ संगम


-फजलगंज थाना क्षेत्र में आयोजित हुआ मिशन शक्ति संगम

-वरिष्ठ नागरिकों को आधुनिक अपराध के प्रति किया आगाह

-पुलिस ने किया सभी को हर तरह की सुरक्षा देने का वायदा

-नागरिकों को बताए गये अधिकार व कराया सुरक्षा का एहसास

-साइबर क्राइम से लेकर घरेलू हिंसा के समाधान का बताया

-महापौर बोलीं केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार लगी है सुरक्षा देने में

कानपुर नगर। पुलिस जब आप वृद्धजनों के अनुभवों को लेकर कानून व्यवस्था कायम रखने का काम करती है तो हम भी आपकी हर सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखेंगे। हम पुलिस वाले हैं परिवार और माता पिता का महत्व क्या है हम बेहतर समझते हैं क्यों कि हम अपने परिजनों से व घर से दूर रहते हैं। मिशन शक्ति संगम आप सभी को आपकी शक्ति का एहसास कराने का पुलिस कमिश्नरेट का एक प्रयास है। यह कहना था पुलिस उपायुक्त दक्षिण व महिला अपराध रवीना त्यागी का।


मौका था मंगलवार को फजलगंज के एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम मिशन शक्ति संगम का। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय व पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया।


संबोधित करते हुए महापौर ने कहा परिवर्तन संसार का नियम है हम सभी को एक उम्र में आने के बाद इसे स्वीकार कर लेना चाहिए। घर परिवार में विवाद की सबसे बड़ी जड़ आपकी जुबान है। इसे हर किसी को नियंत्रित रखना चाहिए विवाद पनपने के पहले ही खत्म हो जाएगा। केन्द्र से लेकर प्रदेश की सरकार महिला व वृद्धजनों को सुरक्षा व शक्ति देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। महापौर ने कहा प्रदेश में अपनी तरह का इस अनोखे कार्यक्रम में सब को सुरक्षा व शक्ति देने के मिशन का संगम हुआ है। 

पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि कमिश्नरेट कानपुर पुलिस व प्रदेश सरकार के सभी विभाग महिला व वृद्धजनों के हित के लिए काम कर रहें हैं। अपने मोबाइल पर सभी लोग पुलिस का नंबर 112 व निकटतम थाने का नंबर सेव रखें ताकि जरूरत पर आपकी मदद के लिए कम समय में पहुंचा जा सके।

कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध सलमान ताज पाटिल ने वृद्धजनों को साइबर अपराधों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट न स्वीकार करें और न ही अपनी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड, खाता नंबर, एटीएम नंबर व पिन आदि भूल से न बताएं, किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी प्रलोभन में पड़े। 

पिंक चौकी किदवई नगर प्रभारी सरिता मिश्रा ने कहा कि प्रबल प्रतिक्रिया महिला व वृद्धजनों को मजबूत बनाने की दिशा में सशक्त माध्यम है। बस हमें बगैर हिचके ही 112 नंबर पर काल करके अपना गहन पंजीकरण करा लेना चाहिए। महिला आरक्षी करिश्मा यादव ने कार्यक्रम के दौरान महिला व वृद्धजनों को उनके अधिकार व उनके लिए कानून की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं व वृद्धजनों उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी वृद्धजनों का सवेरा योजना के तहत पंजीकरण किया गया। फजलगंज थाने में तैनात हुई महिला सुरक्षा के लिए नियुक्त हुए उपनिरीक्षकों से बात भी की गई ताकि पंजीकरण कराने वाले लोगों का वह समय-समय पर हालचाल ले सकें।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गये शिविर में सभी को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की भी सुविधा दी गई थी। इस दौरान एडीसीपी डा. अनिल, एलआइसी से आरपी गुप्ता, एमवे की अल्का, एसीपी नजीराबाद, फजलगंज थाना प्रभारी, एंटी डोमेस्टिक वायलेंस सेल की टीम मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ