रिपोर्ट: भानु प्रताप सिंह
कानपुर नगर । उत्तर प्रदेश प्रशासन में तैनात होमगार्ड पिछले कई वर्षों से कर रहा है समाजवादी पार्टी की सक्रिय राजनीति।
सरकारी वेतन भोगी आखिर किसके सहयोग व संरक्षण से कर रहा समाजवादी पार्टी की सक्रिय राजनीति

आपको बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से तमाम न्यूज पत्रिकाओं एवं न्यूज़ चैनलों पर तथाकथित होमगार्ड संतोष शर्मा उर्फ नेता समाजवादी पार्टी की खबरों को किया गया था प्रमुखता से प्रकाशित परंतु राजनीति में मजबूत पकड़ रखते हुए राजनीति कर रहे संतोष शर्मा नामक होमगार्ड पर अभी तक नहीं हो सकी है किसी भी प्रकार की कार्रवाई
आपको बता दें कि कानपुर के तमाम राजनीतिक रसूख रखने वाले व्यक्तियों एवं समाजवादी पार्टी के साथ-साथ तमाम विधायकों से अच्छी राजनीति की पकड़ होने के कारण अभी तक नहीं हो पाई तथाकथित उत्तर प्रदेश होमगार्ड पर कार्रवाई।
वहीं सूत्रों की माने तो पिछले कई वर्षों से समाजवादी पार्टी की सक्रिय राजनीति कर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के वेतन भोगी होमगार्ड संतोष शर्मा पिछले कई वर्षों से समाजवादी पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर कर रहा है राजनीति साथ ही साथ कर रहा है उत्तर प्रदेश सरकार में नौकरी
आपको बता दें की वर्तमान सरकार भारतीय जनता पार्टी में पुलिस लाइन में तैनात होमगार्ड संतोष शर्मा आए दिन समाजवादी पार्टी के तमाम सरकार विरोधी कार्यक्रमों में शामिल होकर अक्सर विरोध प्रदर्शन करता हुआ तथा पुतला फूंका हुआ आता है नजर
*आपको बताते चलें कि संतोष शर्मा नामक होमगार्ड को वर्दी में कम तथा समाजवादी पार्टी की ड्रेस में तथा समाजवादी प्रचार प्रसार के ऑडियो में शोभा बढ़ाते आता है अक्सर नजर*
क्षेत्रीय लोगों की माने तो राजनीति रसूख रखने के कारण नहीं हो पाती है उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी वेतन भोगी होमगार्ड संतोष शर्मा पर कठोर कार्रवाई
अब ऐसे में सोचने योग्य बात यह है कि बीजेपी बीजेपी सरकार में तैनात होमगार्ड के द्वारा क्या सपा सरकार में कर रहे राजनीतिक संतोष शर्मा के द्वारा की जाती हैं पुलिस विभाग की सूचनाएं लीक।
आपको बताते चलें कि बिकरू जैसे भयानक कांड में पुलिस प्रशासन के द्वारा ही सूचना लीक करने के कारण ही हुई थी दुखद घटना जिसमें हमारे कानपुर प्रशासन के 9 वीर सिपाही हो गए थे शहीद परंतु इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी पुलिस प्रशासन नहीं ले रहा है सबक और नहीं कर रहा है तथाकथित होमगार्ड संतोष शर्मा पर निलंबन की कार्रवाई
0 टिप्पणियाँ