Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खिलौने बेचने वाली युवती पर युवकों ने फेंका तेज़ाब


- बाइक सवार युवकों ने दुकान में खिलौने बेच रही युवती पर फेंका तेजाब, बुरी तरह झुलसी युवती

- दिनदहाड़े इस तरह की तेजाब की घटना से नगर मैं सनसनी फ़ैल गई

एसपी, सीओ, एसओजी और सर्विलांस टीम मौके पर, दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रिपोर्ट- गौरव राठौर

कोंच(जालौन)। दिनदहाड़े भरे बाजार में दुकानदार युवती के ऊपर एसिड अटैक की घटना से चारों तरफ हड़कंप मच गया। बाइक सवार दो युवक घटना को अंजाम देने के बाद वहां से निकल भागने में कामयाब रहे। आनन फानन युवतियों को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत देख कर झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं, पड़ोस में सब्जी का ठेला लगाए एक महिला के ऊपर भी तेजाब के छींटे पड़ने से वह भी हल्की फुल्की झुलस गई है। हमलावरों के सीसीटीवी फुटेज आसपास लगे कैमरों में आए हैं लेकिन फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि एक ने सिर पर हेलमेट पहना हुआ था जबकि दूसरा गमझे से चेहरा ढके था। एसिड अटैक की शिकार युवती भी हमलावरों के बारे में कुछ नहीं बता पा रही है। जंगल की आग की तरह घटना की जानकारी पूरे जिले में फैल गई। एसपी रवि कुमार और सीओ जालौन आनंद कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के लोगों से घटना के बाबत जानकारी ली। देर रात एसिड अटैक की शिकार युवती के पिता की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला लाजपत नगर में सब्जी मंडी के मुहाने पर चंद्रप्रकाश सैनी की खिलौनों की दुकान है। मंगलवार की दोपहर दुकान पर चंद्रप्रकाश की बाइस बर्षीय बेटी आकांक्षा बैठ कर दुकान चला रही थी। लगभग साढे बारह बजे दो युवक उसकी दुकान पर आए और खिलौना दिखाने के लिए कहा। आकांक्षा खिलौना दिखाने लगी। इसी बीच उन युवकों में से एक ने अपने थैले से एक डिब्बा निकाला और उसका ढक्कन खोल कर उसमें रखा तरल पदार्थ आकांक्षा के ऊपर फेंक दिया और तेजी से वहां से निकल कर थोड़ी दूर स्टार्ट स्थिति में खड़ी अपनी सफेद रंग की अपाचे बाइक पर बैठ कर भाग निकले। उधर, चेहरे पर तरल पदार्थ पड़ने के बाद चीखती हुई आकांक्षा दुकान के बाहर की ओर भागी। युवकों द्वारा फेंके गए तरल पदार्थ के छींटे आकांक्षा की दुकान के पास ठेले पर सब्जी बेच रही महिला गुड्डी पत्नी शुबराती के ऊपर भी पड़े जिससे वह भी हल्की फुल्की झुलस गई और उसकी गुल्लक में रखे रुपए भी जल गए। सूचना पर कोतवाल बलिराज शाही कोतवाली और चौकियों के दरोगाओं के साथ मौके पर पहुंच गए थे। आकांक्षा को आनन फानन पहले एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले जाया गया लेकिन नाजुक हालत होने के कारण उसे वहां से सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि हमलावर सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर थे। घटना के वक्त उनकी बाइक स्टार्ट हालत में डॉ. बलराम बाली गली में खड़ी थी। उनके भागने के दौरान के सीसीटीवी फुटेज कई कैमरों में कैद हुए हैं। पुलिस इन फुटेज को खंगालने में जुटी है। यह एसिड अटैक के पीछे मंशा क्या है, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है क्योंकि हमले की शिकार आकांक्षा का कहना है कि हमलावरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे लिहाजा वह किसी को पहचान नहीं पाई है।

एसिड अटैक की उक्त घटना जंगल की आग की तरह चारों तरफ फैल गई। एसपी रवि कुमार, सीओ जालौन आनंद कुमार भी सूचना मिलते ही कोंच आ गए थे। उन्होंने एसिड हमले की शिकार आकांक्षा से अस्पताल में बातचीत करने के बाद घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के लोगों से घटना के बाबत जानकारी लेने के बाद कोतवाली पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा क्राइम ब्रांच की टीम, सर्विलांस टीम, एसओजी तथा फोरेंसिक टीम भी मौके पर आकर पड़ताल में जुट गई हैं। एसपी रवि कुमार ने कहा है कि दो बाइक सवार लोगों ने युवती के ऊपर किसी केमिकल से हमला किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देर रात एसिड अटैक की शिकार युवती के पिता चंद्रप्रकाश की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 308/21 आईपीसी की धारा 326ए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ