कानपुर नगर। गोविंद नगर के शिवम एनक्लेव अपार्टमेंट में हुई डकैती की घटना में पुलिस द्वारा बुधवार को संदिग्ध का स्केच जारी किया गया। इसके बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखने के साथ ही उसे ₹10000 का इनाम भी दिया जाएगा।
थाना गोविंद नगर क्षेत्र में शिवम एनक्लेव अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर में रहने वाली आशा देवी को बंधक बनाकर 16-17 सितंबर की रात को लूटपाट करने वाले बदमाशों की पहचान हो गई है। पुलिस ने बुधवार को एक बदमाश का स्केच जारी किया। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तैयार स्केच में प्रदर्शित व्यक्ति की पहचान कर लोगों से जानकारी देने की अपील की है। जो भी इस संदिग्ध के बारे में सूचना देगा उसकी पहचान पुलिस गोपनीय रखेगी और उसे ₹10000 का नगद इनाम भी दिया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को इसकी जानकारी होती है तो कृपया पुलिस को अवगत कराने की कृपा करें। इसके लिए-
प्रभारी निरीक्षक थाना गोविंद नगर का मोबाइल नंबर-9454403726
एसीपी गोविंदनगर-9454401458
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण-9454400385
पुलिस उपायुक्त दक्षिण-9454400573
0 टिप्पणियाँ