-ग्वालटोली पुलिस ने लखनऊ के पॉस इलाके से दबोचा
-नवंबर 2020 को लिखा गया था धोखाधड़ी का मुकदमा
-बीयर की एजेंसी दिलाने के नाम पर लिए थे 60 लाख रुपये
-कानपुर के अलावा और भी कई शहरों में है ठगी के शिकार
कानपुर नगर। बीयर की एजेंसी दिलाने व अन्य काम कराने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्त लंबे समय से लखनऊ के एक पास इलाके में रह रहा था। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है। जांच में संभव है कि कई अन्य लोगों से ठगी करने के बड़े मामले सामने आ सकते हैं।
थाना ग्वालटोली में बीते साल नवंबर माह में एक सीमेंट व्यवसायी दीपेन्द्र गुप्ता ने विशाल खंड, गोमती नगर लखनऊ के रहने वाले संजीव कुमार तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि संजीव ने बीयर की एजेंसी दिलाने के नाम पर अलग अलग माध्यम से 60 लाख रुपये ले लिये। तब से वह फरार है। मामले की जांच में जुटी थाना ग्वालटोली पुलिस ने सुबह गुरुवार सुबह 10.30 बजे फ्लैट नं0 407 ग्रीन वुड अपार्टमेन्ट थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त के कब्जे से एक इनोवा गाड़ी, मोबाइल फोन व 4040 रूपये नगद जामा तलाशी से व 15 एटीएम कार्ड व आधार कार्ड तीन अदद निर्वाचन कार्ड दो व 11 ब्लैंक व भरे हुए चैक व अन्य प्रपत्र आदि बरामद हुए ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कौशल किशोर दीक्षित, अतिरिक्त प्र0नि0 अरूण कुमार,व0उ0नि0 रेव सिंह, आरक्षी जय प्रकाश व सुमित शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ