कानपुर नगर। बुधवार को सिविल एरोड्रम चकेरी की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए मॉकड्रिल की गई।
बुधवार को सिविल एरोडरोम चकेरी कानपुर नगर पर पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर पूर्वी के नेतृत्व में दोपहर तीन बजे से एअरपोर्ट की सुरक्षा के सम्बन्ध में माँकड्रिल की कार्यवाही की गई। जिसमें एअरपोर्ट डायरेक्टर,एअरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी,केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,थाना चकेरी का पुलिस व डॉग स्क्वाड टीम तथा बीडीएस टीम के सदस्य उपस्थित रहे ।
जिसमें एअरपोर्ट पर संदिग्ध वस्तु मिलने पर बम स्क्वाड दस्ता द्वार उसकी पहचान कर उसको निष्क्रिय करने के सम्बन्ध में माँकड्रिल की गयी। साथ ही उस दौरान एअरपोर्ट को सुरक्षा बलों द्वारा घेरा बनाकर आवश्यक सुरक्षा के उपाय किये गये ।
0 टिप्पणियाँ