Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मृत बैलों को नंदी शाला से गोबर में छुपा कर ले जाने के मामले में तीन बर्खास्त


कानपुर नगर। गोबर के ढेर में मृत गौवंशो को छिपाकर ले जाने के मामले में वरिष्ठ नंदी शाला प्रभारी अरविंद मिश्रा निलंबित, आउटसोर्सिंग पर तैनात पशु चिकित्सक सहायक योगेंद्र पाल, चालक अमित तिवारी बर्खास्त, पनकी नगर निगम नंदी शाला का मामला।

इस प्रकरण में हुई कार्यवाही, जानिए क्या था मामला 

21 सितंबर 2021 दिन मंगलवार को मृतक गौ व नंदी बैलों को नगर निगम की गाड़ी में गोबर के नीचे दबा कर ले जा रहे थे,, जिसको देख आसपास के लोगों ने नगर निगम की गाड़ी रोका था जिसमे गोबर में दवे गौ व नंदी के शव को देख लोगों के होश उड़ गए। 

इसी प्रकरण में पनकी गौशाला के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ