उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है जिसके तहत उत्तर प्रदेश की जनता को सभी राजनीतिक दल अपने अलग-अलग लुभावने एजेंट पेश कर रहे हैं।
इस बार 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में AIMIM तथा आम आदमी पार्टी सहित कई ऐसे राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश चुनावों में अपने उम्मीदवारों सहित मैदान में हैं जिनका उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में अब तक ज्यादा हस्तक्षेप नहीं रहा।
आगामी 2022 उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश वासियों के लिए ऐलान किया है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे।
यह बात दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहा की यदि उनकी सरकार बनती है तो वह 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के साथ ही किसानों का बिजली का बकाया भी माफ कर देंगे।
उन्होंने कहा दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने देश में एक नजीर पेश की वहां की जनता सरकार की कार्यशली से संतुष्ट एवं प्रसन्न है वहां की जनता खुशहाल है उन्होंने शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए है। जिन्हें देखकर देश के अन्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार अपने प्रदेश में बनाना चाहते हैं।
आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता हमारे किए गए कार्यों के आधार पर हमें पूर्ण बहुमत से विजयी बनाएगी । और हम सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर अपने किए गए वादों को पूरा करेंगे।
0 टिप्पणियाँ