Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मंगलामुखी बहने करेंगी अजन्मी बेटियों के लिए तर्पण व पिंडदान


कानपुर नगर। युग दधीचि देहदान संस्था हर साल पितृपक्ष में महिलाओ द्वारा महातर्पण कार्यक्रम का आयोजन करती है,लेकिन इस बार यह कार्यक्रम एक अनूठी पहल के साथ किया जाएगा,जिसमे अजन्मी बेटियों के लिए मंगलामुखी बहने तर्पण व पिंडदान करेंगी।


कार्यक्रम के आयोजक मनोज सेंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की कानपुर नगर में पहली बार मंगलामुखी समाज,,तर्पण  व पिंडदान करेगा,उन्होंने बताया की समाज के इस उपयोगी परुंत उपेक्षित वर्ग को मुख्य धारा में लाने का एक प्रयाश है।


महा तर्पण में अजन्मी बेटियों के साथ-साथ कोरोना से दिवंगतजनो के लिए भी तर्पण व जलदान किया जाएगा,,,इसके साथ ही अमर शहीदों व दिवंगत देहदानियों के लिए भी मताये पिंडदान करेंगी।

 यह कार्यक्रम 26 सितंबर को सरसैया घाट पर किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कैप्टन जगतवीर सिंह द्रोण और किन्नर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव काजल किरण अपने साथियों के साथ मौजूद रहेंगी मुख्य पूजन अटल बिहारी बाजपेई की पौत्री नंदिता व दामाद सुमित मिश्रा करेंगे

बाईट - मनोज सेंगर,,,आयोजक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ