कानपुर नगर। भारतीय संस्कृति में बेटियों को देवी का स्थान दिया गया है। बेटियों को लक्ष्मी स्वरूप माना जाता है। नवरात्रि के दिनों में भी देवी स्वरूप मानकर उनका पूजन इत्यादि करके भोजन कराया जाता है। भारतीय संस्कृति में बेटियों को सर्वोच्च स्थान है। बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं।
ऐसे समय में उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय संस्कृति में बेटियों को देवी का स्थान देने वाली बात सिर्फ खोखली बातें नजर आ रही है। जहां एक और सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं नारी सशक्तिकरण सम्मान जैसे कार्यक्रम चला रही है वहीं पर एक पिता को अपनी बेटी को चप्पलों से मारने का वीडियो वायरल हुआ है।
दरिंदे पिता का वीडियो वायरल बेटी की चप्पल से की पिटाई पीड़ित बेटी और मां ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप बेटी पर गंदी नियत रखने का आरोप अपने दोस्तों से बेटी के साथ गलत काम करवाने का लगा आरोप
मना करने पर बेटी की जमकर की पिटाई
पुलिस पर भी सुनवाई ना करने का आरोप
बेटी की पिटाई करते हुए पिता का वीडियो हुआ वायरल
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र की घटना
0 टिप्पणियाँ