कानपुर नगर। गोविंद नगर जागेश्वर अस्पताल में विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया गया यह करोना के कारण स्वास्थ्य मेला बंद हो गया था जो आज से पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।
सुबह 10:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक खांसी बुखार जुखाम दर्द आदि की दवाइयां निशुल्क करोना टेस्ट निशुल्क टीवी की दवाई निशुल्क बच्चों के वैक्सीन निशुल्क आयुष्मान कार्ड का ट्रांसफर गोल्डन कार्ड में आदि का कार्य पुनः तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है ।
इस अवसर पर गोविंद नगर के वरिष्ठ पार्षद नवीन पंडित अवध बिहारी अवस्थी मंडल मंत्री शम्मी भल्ला मनीष रावत करण सिंह नंदका श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित हुए यहां डिप्टी सीएमओ आरपी सिंह डॉ विमला श्रीवास्तव अजय सविता मनोज कुमार विपिन आदि स्टाफ ने माननीय विधायक और पार्षद का और सभी कार्यकर्ता जो भाजपा के आए थे उनका सम्मान किया था
0 टिप्पणियाँ