श्याम तिवारी /कानपुर देहात
लगातार हो रही बारिश के चलते । थाना शिवली क्षेत्र के भाऊपुर में बाजार सड़कें व गलियां जलमग्न हो गई वहां के लोगों ने बताया कि हमारे ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण जल का सही निकास ना होने के कारण हमारे घरों में रात से पानी भरा हुआ है जिसके कारण डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियां पल रही है जब लोगों ने सुबह प्रधान को अवगत कराया कि हमारे गली में निकलने के लिए जगह नहीं है गलियां जलमग्न हो चुकी है जनता की बात को अनसुना कर दिया गांव के लोग फावड़ा ले कर के खुद ही रोड पर सफाई के लिए उतर आए
क्षेत्रीय लोगों ने बताया लगभग 10 किलोमीटर के आबादी क्षेत्र में भाऊपुर में प्रति रविवार व गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगती हैं। आज गुरुवार को बाजार लगनी थी लेकिन प्रधान की लापरवाही के चलते बाजार में जलभराव होने के कारण आज बाजार लगना असंभव है लगभग 20 गांवों के लोगों को ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ साथ डेंगू जैसी घातक बीमारी के मच्छर पल रहे हैं प्रधान के द्वारा सही समय पर फैसला ना लेने पर गांव के लोगों को भारी संकट उठाना पड़ सकता है अभी तक जल निकासी के लिए किसी प्रकार का कोई भी कदम नहीं उठाया गया है जल का स्तर बढ़ता जा रहा है वही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है प्रधान व सचिव अपने घरों में आराम फरमा रहे हैं वही जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
0 टिप्पणियाँ