Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पांडू नदी इन लोगों के लिए बन गई एक अभिशाप


कानपुर नगर। मेहरबान सिंह पुरवा में आर के पुरम सोसायटी में पांडू नदी का पानी बढ़ता ही जा रहा है, कई दिनों से बारिश भी बंद है फिर भी सिंचाई विभाग लगातार बांध से पानी छोड़े जा रहा है। कानपुर जैसे शहर में आम जनता बाढ़ के पानी से त्रस्त है और सरकार एवं प्रशासन कुछ ध्यान नहीं दे रही है।


 सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, सिंचाई विभाग सबको संज्ञान में लाया गया, विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने आकर दौरा भी किया परंतु अब तक किसी तरह की निदान की कार्यवाही नहीं की गई है। 

बाढ़ का पानी धीरे बढ़ता जा रहा है जो रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ककवन के पास बांध के गेट बंद करने को लेकर सैंकड़ों कॉल सिंचाई विभाग को किये गये परंतु किसी कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। कोलोनी में अधिकांश लोग सरकारी नौकरी वाले हैं जो प्रतिदिन कमर तक पानी में घुस कर रास्ता पार कर ड्यूटी जाते हैं।


मुख्यमंत्री, कानपुर कमिश्नर, जिलाधिकारी कानपुर, सांसद सबको ज्ञापन देने के साथ साथ ट्वीटर पर ट्वीट कर जानकारी देने का काम किया गया। पिछले महीने अगस्त में भी बारिश होने पर सोसायटी में करीब दो हप्ते तक पानी भरी रही पुनः इस महीने भी करीब दस दिनों से घरों में भरी पड़ी है। 

सोसायटी निवासी ने सरकार और प्रशासन से समस्या से निजात हेतु मार्मिक अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ