कानपुर नगर। जल कल की लापरवाही लाखो आदमी प्यासा, 7 दिन से बदबूदार गंदा पानी झेल रहा था दबी जवान में अधिकारियों ने बताया कि दीप टॉकीज पुलिस चौकी के बगल में चैनल में ताला लगा दिया है और वॉल बंद कर दिया। जिसके कारण समस्या उत्पन्न हुई है और साकेत नगर और उसके आस पास के निवासी बदबूदार गंदा पानी झेलने को मजबूर है।
जिस पर आज वरिष्ठ पार्षद नवीन पंडित अपने साथियों के साथ प्रातः 12:00 बजे वहां पहुंचे और आओ ना देखा तो सीधा चैनल का ताला तोड़ा और नीचे वॉल में जो बंद किया गया था उसे खोल दिया।
वरिष्ठ पार्षद ने आरोप लगाया कि पिछले 7 दिन से साकेत नगर,निराला नगर व उसके आस पास के क्षेत्रीय लोगों के लिए पानी की सप्लाई गंगा बैराज से ठप पड़ी हुई थी जिसे जल निगम के कुछ लापरवाह अधिकारियों के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।
जिन्होंने गंगा बैराज से आ रहे पानी पर ताला लगाकर बाल बंद कर दिया था वरिष्ठ पार्षद ने आरोप लगाया कि सरकार को बदनाम करने के लिए इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा है। आखिर क्या कारण है कि गंगा बैराज से जब पानी आ रहा है तो जल निगम के लोग ताला लगाकर चैनल बंद किए हुए हैं इनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही होनी चाहिए नहीं तो जल निगम के अधिकारी समीम अख्तर को सोमवार को फजलगंज में ऑफिस में बैठने नहीं दिया जाएगा।
पार्षद नवीन पंडित ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार ज़ोन 5 ऑफिस के जे ई अतुल और गेटमैन कर्मचारी के बीच कहा सुनी हो गई थी। जिससे नाराज होकर जे ई अतुल ने वॉल पर ताला लगाकर उसे बंद कर दिया था। जिससे साकेत नगर, निराला नगर कच्ची बस्ती, मलिन बस्ती सहित आसपास के इलाकाई लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। जल निगम कर्मचारियों के झगड़े का कारण क्षेत्रीय कार्यालय में असमय नियम विरुद्ध उसका दुरुपयोग करना बताया जा रहा है। जिसकी शिकायत पार्षद नवीन पंडित उच्च अधिकारियों से पहले ही कर चुके थे लेकिन कुछ भी सुनवाई ना होने के कारण आज उन्होंने स्वयं ताला खोलकर क्षेत्रीय लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाई।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनुभव मिश्रा अवध बिहारी अवस्थी डब्बू अवस्थी सम्मी भल्ला राजेश सेठी रोहित शुक्ला रोहित शुक्ला तुषार शर्मा अनु अरुण कनौजिया केतन तिवारी जीतू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ