पनकी अस्थाई गौशाला चढ़ी भ्रष्टाचारियों की भेंट
पनकी अस्थाई नगर निगम गौशाला का मामला
रिपोर्ट: भानु प्रताप सिंह
कानपुर नगर। मृतक गौ व नंदी बैलों को नगर निगम की गाड़ी में गोबर के नीचे दबा कर ले जा रहे थे,, जिसको देख आसपास के लोगों ने नगर निगम की गाड़ी रोकी।गोबर में दवे गौ व नंदी के शव को देख लोगों के होश उड़ गए। पनकी गौशाला में गौ व नंदी बैलों की दुर्दशा बद से बत्तर,सूत्रों की माने तो अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा खेल जानकारी होने पर भारी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता पहुँचे गौशाला।
।
0 टिप्पणियाँ