कानपुर देहात । कानपुर के चर्चित शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा की शराब कंपनी राजस्थान लिकर के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में मुकदमा दर्ज।
अवैध विदेशी शराब की सप्लाई की धारा 63 और 72 समेत आईपीसी की कई धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज।
तिलक राज शर्मा जैसे सफेदपोश अवैध कारोबारी को रानियां कानपुर देहात में योगी सरकार ने दिया डिस्टलरी का लाइसेंस।
आबकारी मंत्री आबकारी आयुक्त और प्रमुख सचिव आबकारी को अपना करीबी बता कर लिया सरकार से डिस्टलरी का लाइसेंस।
नोएडा में अवैध शराब पकड़े जाने के बाद भी सरकार क्यों नही कर रही रनिया में बन रही राजस्थान लिकर का लाइसेंस निरस्त।
0 टिप्पणियाँ