पनकी थाने में तैनात दारोगा की खुली पोल
दारोगा छोटे सिंग एक बार फिर आया सुर्खियों में
पुलिस की छवि को दाग दार बनाने में है नम्बर वन
दारोगा पर महिला ने लागये है गम्भीर आरोप
पति से परेशान पीड़ित महिला कई दिनों से काट रही थी चक्कर
कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित महिला पहुंची महिला आयोग
कमिश्नर के कहने पर cisf में तैनात ASI पति पर दर्ज हुआ था मुकदमा
कानपुर नगर। पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहित महिला ने अपने पति जो कि सीआईएसएफ में तैनात है की शिकायत दर्ज कराई थी। कि पति द्वारा उसके पालन पोषण हेतु कोई भी धनराशि नहीं दी जाती है ना ही वह उसे किसी प्रकार का कोई मतलब रखता है बल्कि अनर्गल आरोप लगाकर उस से नाता तोड़ रखा है अभी तक वह अपने बच्चों के खातिर चुप बैठी थी परंतु अब अपने ऊपर लगने वाले गलत आरोप वह अपने बूढ़े माता-पिता के साथ होने वाले गाली गलौज से तंग आ चुकी है जिसकी शिकायत उसने क्षेत्रीय थाने पनकी में की थी।
कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच दरोगा छोटे सिंह को दी गई परंतु दारोगा ने पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की बजाएं पीड़िता के पति से सांठगांठ कर सौदेबाज़ी बाजी कर ली। तथा छोटी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की।महिला का आरोप हल्की धाराओं में दर्ज की गई FIR।FIR दर्ज होने के बाद आरोपी पति से ली मोटी रकम। दरोगा ने मोटी रकम का लेनदेन बैंक से किया,तभी से फस गया पनकी का विवादित दारोगा छोटे सिंह।सवाल खड़ा हुआ की बिना जान पहचान के आरोपी पति के खाते से दारोगा के खाते में क्यो गए रुपए?
पीड़ित महिला का आरोप विवेचक बने दारोगा छोटे सिंह से पहले से नही थी आरोपी पति कोई जान पहचान कानपुर कमिश्नरी को दागदार बना रहा दारोगा छोटे सिंह
महिला की मांग की पति को फिरफ्तार करने के साथ साथ दारोगा को भी पुलिस विभाग से बर्खास्त कर किया जाय गिरफ्तार।
रिश्वत के मामले आरोपी दरोगा पर डीसीपी पश्चिम का चला हंटर।पनकी थाना में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे दरोगा छोटे सिंह।सहायक पुलिस उपायुक्त कल्यानपुर को सौपी मामले की जाँच।घरेलू मामले में विवेचना कर रहे SI छोटे सिंह पर रिश्वत लेने के लगे थे आरोप
पीड़िता ने राज्य महिला आयोग सदस्य पूनम कपूर से दरोगा की थी शिकायत ,महिला आयोग सदस्य पूनम कूपर ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जाँच कर कार्यवाही करने के दिए थे आदेश।
0 टिप्पणियाँ