Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पी सी आई सदस्य को ग्रामीण अंचल के पत्रकारों द्वारा किया गया सम्मानित


कानपुर नगर। घाटमपुर के स्थानीम पत्रकारों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर पी सी आई सदस्य व उनकी टीम को सम्मानित कर उन्हें पत्रकारों का कवच बताया गया ।

 इस मौके पर मेहमान व मेजबान पत्रकारों ने अपने अपने विचार  प्रकट किये प्राप्त जानकारी के अनुसार निवर्तमान प्रेस काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के सदस्य जनसामना समाचार पत्र के स्वामी व सम्पादक श्याम सिंह पंवार का नाम पूनः नामित होने पर पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर द्वारा कचहरी सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर मुख्य अतिथि पी ० सी ० आई ० सदस्य श्याम सिंह पवार विशिष्ट अतिथि डी के मेधानी ( संपादक , कर्म कसौटी ) इब्ने हसन जैदी ( एच एन एन . ) नागेन्द्र त्रिवेदी ( ब्यूरो - हैड यू सी .चैनल ) शलभ जमसवाल , अखिलेश सिंह भरविन्द यादव , धर्मेन्द्र कुमार , शहजेन्द्र सिंह, जहीर खान को सम्मानित किया गया । इस मौके पर फाकार एसोसियान अध्यक्ष शिराजी महामन्त्री ए सुफियान कोषाध्यक्ष अब्दुल अहमद , ग्रामीण पाकार एसोसिएशन तहसील मिथला शरण दुबे, शुभम साह , विनीत साई , टिमोर तिकारी विपिन गुजा , रोहित , विवेक पाल , अतुल त्रिवेदी , अजनी प्रमो मुजीम अली अजीत नायल , विशाल सिंह , मोहित सिंह , राजा संखवार वीरेन्द्र सिंह , वीरेन्द्र कुमा ) , निकम , शैलेन्द्र मादल , प्राणि प्रजापति , अजय अन्रभी , अनिल आटील कुमार अभिषेक , पाल , राजू व आधा  सैकड़ा पत्रकाई मौजूद रहे।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार एसोसिएशन शिराजी व संचालन महामन्त्री  सूफियान द्वारा किया गया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ