Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अनाथ बच्चोँ की फीस सहायता हेतु जे. सी. आइ कानपुर इंडस्ट्रियल ने दिये 7लाख 51हजार



रिपोर्ट:तुषार मिश्रा

जे. सी. आइ कानपुर इंडस्ट्रियल बना मिसाल कोविड से ग्रसित व अनाथ बच्चोँ की फीस सहायता हेतु दिये 7लाख 51हजार


कानपुर नगर।
श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर कौशलपुरी में कोविड जागरुकता हेतु सेमिनार व सांस्कृतिक आयोजन किया गया, जिसमें कोविड से ग्रसित व मृत परिजनों के अध्यनरत नौनिहालों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर मन्त्रमुग्ध कर दिया।


आर्थिक संकट से जूझते इन होनहार बच्चों के परिवारजनों की मदद हेतु जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल सामाजिक संस्था की ओर से 28बच्चों की शिक्षा हेतु 7लाख 51हजार रुपए एजुकेशन सेंटर को प्रदान किए गए।


 विद्यालय की प्रधानाचार्या शोभा दास ने संस्था की ओर से किए गए इस अतुलनीय सहयोग की प्रशंसा की पिछले 40 वर्षों से जमीनी स्तर पर काम कर निशक्त व गरीबों की मदद करने वाली सामाजिक संस्था जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल ने अभी हाल ही मे माल रोड स्थित स्पॉसटिक सेंटर मे जाकर निशक्त 170 बच्चोँ की पढ़ाई हेतु स्कूल बैग कॉपी किताब पानी की बोतल व खेलकूद का सामान उपलब्ध कराया था।

 




आयोजित कोविड जागरुकता दिवस के इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के चेयरमैन मेहुल अग्रवाल, विकास झांझरिया हर्ष जैन पुरुषोत्तम बंसल कुमार अक्षय नितिन सोनी विशाल गुप्ता मुकुंद डालमिया अमित भाटिया तनुशेष ओबेरॉय दीपक तलरेजा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ