Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सावधान! बाजारों में सक्रिय है टप्पेबाजों का गिरोह, सीसामऊ में शिक्षिका से हुई लाखों की टप्पेबाजी


कानपुर नगर। कानपुर के सीसामाऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षिका से दो टप्पेबाजों ने लाखों की टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया ।पीड़ित शिक्षिका अदिति राज पी रोड बाजार में किताब लेने के लिए गयी थी जहा उन्हें दो युवक मिले जिन्होंने कहा कि आपसे लक्ष्मी माता नाराज है । 


आप सारे जेवर अपने बैग में रखकर मुझे दो और 51 चक्कर लगाओ जिससे आपकी मुसीबतें दूर हो जाएगी ।इसके साथ ही आरोपी मौके से फरार गया ।शिक्षिका अदिति राज ने बताया कि बैग में 4 लाख 50 हजार के जेवर समेत 5 हजार नकद व जरूरी सामान था। 


वही पीड़ित महिला ने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुँच गयी ।पुलिस फिलहाल सीसीटीवी में आरोपियों को तलाश कर रही है ।मौके पर पहुँचे  एडीसीपी ने बताया कि महिला से टप्पेबाजी की घटना सामने आई है पुलिस जांच कर रही है जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।



बाईट--अदिति राज (शिक्षका)


बाईट-- बृजेश श्रीवास्तव (एडीसीपी  वेस्ट)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ