दबंगों ने घर मे घुसकर महिलाओं के साथ की मारपीट व कान के बाले छीनने का भी महिला ने लगाया आरोप
कानपुर नगर। कानपुर नगर के आऊटर सचेंडी थाना क्षेत्र के रैकेपुर चौकी क्षेत्र के अल्मापुर गांव में जात - पात को लेकर दोनों पक्ष के लोगो मे मारपीट 3 दिन पहले हुई थी जिसके बाद मामला दर्जकर केवल यादव पक्ष के लोगो का 151 में चालान कर दिया गया ।
आज शाम फिर अल्मापुर गांव में पाल पक्ष द्वारा यादव लोगो के घर मे घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट व तीन महिलाओं के बाला लूटने का बी आरोप लगाया गया साथ ही बताया गया कि हमारे घर पर एक भी पुरुष नही थे तभी दबंगो द्वारा घर मे घुसकर घटना को अंजाम दिया।
इसके बाद जैसे ही हमारे घर के पुरुष आए तो अपने अपने घरों से ईंट पथराव भी करने लगे जिससे बुजुर्गों व बच्चों को गंभीरे चोटें है वही महिलाओं द्वारा सचेंडी पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया सिर्फ नाम बस की एप्पलीकेशन ले ली गई है पर पुलिस के तरफ से कोई भी कार्यवाही नही की जाती पक्षपात करके एक तरफा यादवों पर कार्यवाही करने का आरोप लगाया गया महिलाओं द्वारा
पीड़ित शशी यादव
0 टिप्पणियाँ