पत्रकार के घर पर किया दबंगो ने हमला,पनकी रतन पुर की घटना
पारष प्रेम न्यूज़ के समाचार संपादक अनिल मिश्रा के घर पर हमला
कानपुर नगर। कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दबंग व अराजक तत्व के लोग पड़ोस मेँ रहने वाले मुन्ना ला बीबील धोबी व उनके परिवार के लोगो को जाती सूचक गालिया व मारपीट की थी।
मुन्ना लाल धोबी ने अपने संग हुई घटना पत्रकार अनिल मिश्रा को बताई पत्रकार ने इसकी शिकायत पनकी पुलिस से की इस बात की जानकारी उन अराजकतत्वों को लग गई और 15. 09शाम को इन लोगो ने पत्रकार के घर पे हमला कर दिया।
पत्रकार के छोटे भाई उम्र 17वर्ष दीपक मिश्रा को बुरी तरह मारने लगे ये देख पास के मंदिर के पुजारी सियाराम शुक्ला ने बचाना चाहा तो दबंगो ने उनको भी पीटा ये सब देख मुहल्ले के लोगो ने इक जुट होकर इन लोगो को भगाया।
रिपोर्ट: रामजी पाण्डेय
0 टिप्पणियाँ