- कमिश्नरेट पुलिस द्वारा यातायात सुधार को किए गए अच्छे काम
-बोले आगामी त्योहारों पर शासन के निर्देशों का हो सख्ती से पालन
-जोन हेड क्वार्टर पर डीजीपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक
कानपुर नगर। शहर के ट्रैफिक की बिगड़ी हुई चाल अब काफी बेहतर हो गई। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा किए गए ट्रैफिक सुधार के काम अच्छे हैं। यह बात डीजीपी मुकुल गोयल ने रविवार को पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही।
रविवार की शाम को अचानक शहर पहुंचे डीजीपी मुकुल गोयल ने शहर की यातायात व्यवस्था का आकलन किया। बाद में जब वह जोन हेड क्वार्टर पर जोन व कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे तब उन्होंने यातायात की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। कमिश्नरेट अधिकारियों ने डीजीपी को स्मार्ट चौराहा, ऑटोमेटिक सिगनलिंग और स्मार्ट पार्किंग के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में भी अवगत कराया। डीजीपी महोदय ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि आगामी जो भी त्यौहार आ रहे हैं उनके लिए शासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का शक्ति के साथ अक्षरसः पालन किया जाए। बैठक में पुलिस कमिश्नरेट व जोन के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ