समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रामायण प्रसाद ,, पूर्व सी एम ओ ,, , चौधरी निर्भय सिंह पूर्व चेयर मैन - नगर पालिका बिल्हौर ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2022 में सभी सेक्टर प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष अपने अपने बूथ को जिता कर लाने का काम करे और जनता के बीच जाकर सपा सरकार में हुए विकास कार्यो को गिनाये तथा सपा शासन काल मे जनता को मिलने वाली पेंशन योजना , लैपटॉप वितरण योजना , शादी अनुदान , परिवारिक लाभ जैसी हजारो योजनाओं को बताये , जब बूथ अध्यक्ष मेहनत और ईमानदारी से बूथ जिताकर लाएंगे तो निश्चित रूप से 2022 में अखिलेश सरकार ही बनेगी और अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे ।
कार्यक्रम के आयोजक विनय कोरी ने सभी सेक्टर एवं बूथ प्रभारीयो को माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि यदि पार्टी नेतत्व ने मुझ पर विश्वास जताया और विधानसभा बिल्हौर से टिकट दिया तो क्षेत्र का सर्वागीण विकास करेंगे और पार्टी के प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता का सम्मान होगा , वही मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने किया ।
इस मौके पर कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव , जिला महासचिव जितेंद्र कटियार , विधानसभा अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव , विकास कटियार जिला उपाध्यक्ष , ब्रजेश यादव पूर्व प्रधान , संजय सिंह सुनौढा , मनोज सविता , आशीष यादव चतरू , कार्तिकेय शुक्ला जिला पंचायत सदस्य , शाहिर हुसैन जाफरी , धनीराम पैंथर , अशर्फीलाल यादव , नीशू यादव , अखिलेश सेंगर , सुमन गुप्ता जिला सचिव , मंजू यादव महिला सभा , शोभित तिवारी , विशाल बाजपेयी , सलमान फारूकी , प्रिंश शुक्ला , सन्दीप राठौर , कपूर कटियार , आलोक पाल किशोरी कुशवाहा डॉ सरफराज आलम , अर्पित सिंह आदि लोग मौजूद रहे है ।
रिपोर्ट:अरुण चौरसिया
0 टिप्पणियाँ