Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डेंगू के डंक को मारने को थानों में हुई सफाई


कानपुर नगर।  थानों में चला सफाई अभियान । डेंगू बुखार व अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए शनिवार को पुलिस विभाग ने भी सफाई अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त द्वारा जारी आदेश पर सभी थानों में सफाई अभियान चलाया गया।


पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने शुक्रवार को सभी थाना प्रभारियों के लिए आदेश जारी करते हुए कहा कि शनिवार और रविवार को अपने-अपने कार्यालय एवं थाना क्षेत्रों में श्रमदान करते हुए साफ सफाई करें, ताकि संक्रामक रोगों से बचा जा सके। स्वास्थ्य का ख्याल रखने वाले इस आदेश का सुबह से थानों में पालन होता दिखाई दिया। थानों में रखे कूलरों का पानी बदला गया और आसपास जमा पानी की निकासी का प्रबंध किया गया।


 कई जगह लगी बड़ी घास व गंदगी के ढेर को भी साफ किया गया। बारिश में बड़े हो चुके पेड़ों की भी छंटाई की गई। कई घंटे तक थानों में चले श्रमदान और सफाई अभियान के बाद परिसर साफ व स्वच्छ हो गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ