Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आज़ादी का अमृत महोत्सव साईकिल की रैली काकानपुर देहात में धूमधाम से किया गया स्वागत


आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सशस्त्र सीमा बल की साईकिल रैली का, 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल का कानपुर देहात में धूमधाम से  किया गया स्वागत

रिपोर्ट: मनोज सिंह / कानपुर देहात

कानपुर देहात।सशस्त्र सीमा बल (SSB), गृह मंत्रायल, भारत सरकार द्वारा आजादी के 75वें वर्षगाँठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में साइकिल रैली का आयोजन किया गया है | साइकिल रैली तेज़पुर (असम) से चलकर दिनांक 22 सितम्बर- 2021 को सीमान्त मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाली सीमान्तर वाहिनियों से होकर प्रभात इंजीनिरिंग कॉलेज, रनियॉ, कानपुर देहात पहुंची, जहाँ पर साइकिल रैली के प्रतिभागियों का स्थानीय विद्यालयों के बच्चों तथा ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा तथा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।


अमृत महोत्सव के चलते रैली के स्वागत के दौरान  कानपुर देहात के शहीदों (शहीद सिपाही श्याम बाबू CRPF, शहीद मुख्य आरक्षी कपिल देव SSB , शहीद आरक्षी वीर सिंह SSB)के परिवार जन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। तत्पश्चात साइकिल रैली के प्रतिभागियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम  का आयोजन भी किया गया जिस से सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्ति  एवं प्रतिभागी मंत्रमुग्ध हो गए । वहीं विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


सशस्त्र सीमा बल(SSB) की साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य जन जागरण करना है,  जिससे की विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा पूर्ण किया जा रहा है। जिसने प्रमुख तौर से शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित करना , शारीरिक फ़िट्नेस, कोरोना वैक्सीन तथा स्वच्छ भारत को लेकर आम जनों को जागरूक करना सम्मिलित है । इसी संदर्भ में SSB द्वारा मुख्य अतिथि विधायक प्रतिभा शुक्ला के हाँथो से  भेंट के रूप में शॉल प्रदान कर कार्यक्रम में उपस्थित शहीदों के परिवार को सम्मानित किया गया ।

बताते चलें कि SSB की यह साईकिल रैली दिनांक 25 अगस्त 2021 को तेज़पुर (असम) से चलकर  कुल 2384 किलो मीटर की दूरी तय कर के 2 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर राजघाट दिल्ली पहुँचेगी। इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के  कमांडेंट लखनऊ फ्रंटियर हरी प्रकाश, आर के तेज कुमार सुशांत सिंह शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।


बाइट: अजीत पाल राज्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात


बाइट: हरि प्रकाश कमांडेंट ससस्त्र बल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ